*सफलता की ओर कदम बढ़ाती एसएसपी देहरादून की नई पहल*
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं को नियमों का पाठ पढ़ाती एसएसपी दून की नई पहल*
*01 माह के अभियान में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 6448 युवाओं के विरुद्ध दून पुलिस ने की चालानी कार्यवाही*
*अभियान के दौरान बिना हेलमेट के 2969, तीन सवारी में 182, रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 177, ड्रंक एंड ड्राइव में 139, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 58 तथा यातायात नियमो का उल्लंघन में 2923, कुल 6448 युवाओं के विरुद्ध पुलिस ने की चालानी कार्यवाही*
*सभी 6448 युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया प्रेरित*
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग को यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालें युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा मौके से फ़ोन के माध्यम से वार्ता कर उन्हें अपने नौनिहालों को वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में समझाने हेतु प्रेरित किया जा रहा था। माह दिसम्बर से शुरू हुऐ अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 2969, तीन सवारी में 182, रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 177, ड्रंक एंड ड्राइव में 139, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 58 तथा यातायात नियमो का उल्लंघन में 2923, कुल 6448 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान मौके से ही सभी 6448 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें