*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी दून ने किया सम्मानित*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने लिया पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन*
*सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओ की ली जानकारी, समस्याओ के त्वरित निस्तारण के उपस्थित अधिकारियों को दिये निर्देश*

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
आज दिनांक 23-12-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया, सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 56 पुलिस अधि0/कर्म0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया।
*सम्मानित किये गये पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है* –
*कोतवाली :*
1-उ0नि0 संदीप कुमार
2- का0 सोनी कुमार
3-का0 चन्दन सिंह
*डोईवाला :*
4-का0 मौ0अरशद
*राजपुर :*
5- म0उ0नि0 ज्योति पंवार
6- उ0नि0बलवीर सिह रावत
7- का0 ललित रावत
*विकासनगर :*
8- नि0 विनोद सिंह गुसाई
9- उ0नि0 विवेक भण्डारी,
10- का0 ना०पु० रविन्द्र चौहान
*डालनवाला :*
11- निरी0 मनोज कुमार मैनवाल
12- व0उ0नि0कुलेन्द्र सिंह रावत
13- उ0नि0 रवि प्रसाद
14- हे0का0 भगवान सिंह कठैत
15- का0 मोहन सिंह
16- का0 जसवीर कुमार
17-का0 सतेन्द्र कुमार
*रायपुर :*
18-हे0का0 सुनील रावत
19-कानि0 पंकज ढौंडियाल
*रानीपोखरी :*
20- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी
21- हे0का0 धीरेन्द्र यादव
22- का0 रोशन राणा
23- का0 दुष्यन्त कुमार
24- का0 करमजीत सिंह
25- का0 तेज सिंह
26- का0 शशिकांत
27- का0 रवि कुमार
*पटेलनगर :*
28-उ0नि0 मुकेश थलेडी
29-उ0नि0 महावीर सिंह सजवाण
30-का0 अरशद अली
31-का0 आबिद अली
32-का0 विकास कुमार
33-का0 बृजेश कुमार
34-का0 जितेन्द्र कुमार
35-का0 सोमपाल सिंह
*कालसी :*
36- का0 नरेश पन्त
*एस0ओ0जी0 :*
37- निरीक्षक मुकेश त्यागी
38- उ0नि0 संदीप चौहान
39- उ0नि0 चिंतामणी मैठानी
40- का0 नवनीत सिंह नेगी
41- का0 आशीष शर्मा
42- का0 ना0पु0 ललित
43- का0 पंकज
44- का0 अमित
45- का0 सोनी कुमार
46- का0 शीशपाल रावत
47- का0 मनोज कुमार
48- का0 शीशपाल रावत
49- का0 चालक विपिन
*CCTNS :*
50-उ0नि0 टीना रावत
51- हे0का0 142 अनिल शाह
52- म0का0 64 दीपा नेगी
*दूरसंचार*
53- अ0उ0नि0 (पु0दू0) दीपक रावत
54- मु0आ0 (पु0दू0) विपिन चौहान
*प्रेमनगर :*
55-हो0गा0 1366 आशीष सुन्दरियाल
*एनआईयू देहरादून :*
56 : आरक्षी गौतम कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





