एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अचानक रात्रि में शहर से लेकर देहात तक औचक निरीक्षण करने से मचा पुलिस अधिकारियों में हड़कंप
महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार से–
💢 देहात क्षेत्र के अधिकारियों संग की देर रात कोतवाली मंगलौर में बैठक
💢 अचानक कोतवाली मंगलौर पहुंचकर कप्तान ने जाना देहात क्षेत्र के प्रभारियों का रेस्पांस टाइम
💢 वर्तमान में कलियर एवं थाना झबरेड़ा का कार्यभार देख रहे अधिकारियों के समय से न पहुंचने पर, पूछा देर से आने का कारण
💢 अधिक समय से लंबित अथवा हीनियस क्राइम की विवेचनाओं का जाना हाल, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
💢 मफरुर, वांछित एवं इनामी अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ तेज करने को कहा
कोतवाली मंगलौर में बैठक समाप्ति के बाद देर रात ही कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अचानक कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे जहां शहर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर निम्नांकित आवश्यक दिशा निर्देश दिए–
▪️ शहर क्षेत्र में अधिकारियों का रैस्पांस टाइम निकला ठीक, अपेक्षाकृत और बेहतर करने को कहा
▪️ पुरानी लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों के नियमानुसार त्वरित निस्तारण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
▪️ इनामी अपराधियों, मफरूरों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु रणनीति के तहत कार्य करने की दी सलाह
▪️ रात्रि गश्त, दिन में बैंक समेत महत्वपूर्ण संस्थानों का समयबद्ध निरीक्षण एवं उसमें कमियां पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई, डेली वाहन चेकिंग इत्यादि पर जोर
▪️ बेहतर पुलिसिंग करने एवं कुछ दिनों में रिजल्ट नजर आने के दिए स्पष्ट दिशा निर्देश
▪️ पर्यवेक्षण अधिकारियों को समय-समय पर थानों का औचक निरीक्षण करने, ओ.आर लेने एवं रैस्पांस टाइम चैक करने की दी नसीहत
▪️ हीनियस क्राइम एवं महिला संबंधी अपराधों पर विशेष फोकस करने की दी सलाह उपरोक्त में कमियां पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ की जाएगी आवश्यक कार्रवाई.. इत्यादि बिंदुओं पर कप्तान द्वारा समीक्षा करने उपरांत कोतवाली ज्वालापुर से प्रस्थान किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें