*एसएसपी देहरादून द्वारा प्रतियोेगी परिक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग इन्स्टीट्यूट के संचालकों के साथ की बैठक*
*कोचिंग सेन्टर में अध्ययनरत बच्चों के प्रति सवेंदनशील बनने की दी सख्त हिदायत*
*कोचिंग सेंटर में सभी स्थानों को सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में रखने के दिये निर्देश*
*कोचिंग सेन्टर में छात्रों की एक्टिविटी की नियमित रूप से परिजनों की दी जाये जानकारी*
*कोचिंग सेन्टर्स में छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का शारिरिक अथवा मानसिक शोषण न हो, सभी कोचिंग सेन्टर संचालक इस बात को करें सुनिश्चित*
*अभिभावकों की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर करें त्वरित निस्तारण*
आज दिनांक 26/07/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा डिफेंस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालको के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्टी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों को निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
1- सभी कोचिंग सेंटर संचालक अपने यहाँ अध्यनरत बच्चों के प्रति स्वयं संवेदनशील रहते हुए अपने संस्थानों में नियुक्त प्रशिक्षकों को सेंसिटाइज़ करना सुनिश्चित करेंगे।
2- सभी संचालक अपने-अपने इंस्टिट्यूट में प्रत्येक स्थान को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखेंगे, जिससे किसी भी शिकायत अथवा विवाद की स्थिती में प्रशिक्षकों तथा छात्रों की हर एक्टिविटी की फुटेज प्राप्त हो सके।
3- सभी कोचिंग सेंटर संचालक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके संस्थान में किसी भी छात्र का शारीरिक अथवा मानसिक उत्पीड़न ना हो, संस्थान में छात्रों की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी संचालकों द्वारा नियमित रूप से उनके पेरेंट्स को दी जाए।
4- बच्चों के अभिभावकों द्वारा दी गई शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया जाए तथा उसके निराकरण के लिए त्वरित प्रयास किए जाए।
5- सभी संचालक अपने संस्थानों में प्रशिक्षित एवं व्यवहार कुशल प्रशिक्षकों को नियुक्त करते हुए संस्थान में छात्र हितों के दृष्टिगत सकारात्मक एवं सुरक्षित माहौल बनाना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
