*अस्थाई अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग स्थलों पर एसएसपी देहरादून की सख्ती, शहर के व्यस्ततम मार्गों का लगातार कर रहे स्थलीय निरीक्षण*
*सडक किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने व अव्यवस्थित पार्किंग को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किये जाने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियो का लगातार ले रहे जायजा।*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा अस्थाई अतिक्रमण व अव्यवस्थित पार्किंग के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के व्यस्ततम तथा यातायात के दबाव वाले मार्गों का लगातार स्थलीय निरीक्षण कर यातायात को बाधित करने वाले स्पाटों को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही सडक किनारे किये गये अस्थाई अतिक्रमण फड/ठेली आदि को हटाने तथा पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक: 13-12-23 को एसएसपी देहरादून द्वारा लाल पुल, शिमला बाईपास, आईएसबीटी, रिस्पना पुल आदि क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा लगातार व्यापारी वर्ग से बातचीत कर उन्हें अपनी दुकानों के बाहर वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था बनाने हेतु जागरूक किया गया, जिससे यातायात के दबाव को कम किया जा सके। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियो को जनपद के बाहरी व आन्तरिक मार्गों पर यातायात को बाधित करने वाले बॉटल नेकों को चिन्हित करते हुए उनकी फोटाग्राफी/वीडियोग्राफी कर डाटा कम्पाइल करने के निर्देश दिये गये, जिससे आने वाले समय में सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त स्थानो पर यातायात व्यवस्था के बेहतर प्रबन्धन के प्रयास किये जा सकें।
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर देहरादून पुलिस द्वारा लगातार अस्थाई अतिक्रमण तथा अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
