*पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ऋषिकेश में चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए ट्रांजिट कैंप व चार धाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, यात्रियों की सुरक्षा व यातायात प्रबंधन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन व उनके रुकने के लिए ऋषिकेश क्षेत्र में बनाए गये ट्रांजिट कैंप का आज दिनांक 23/04/23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय यात्रियों के रजिस्ट्रेशन व रुकने हेतु किये गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान महोदय द्वारा यात्रा सीजन के दौरान अत्यधिक संख्या में यात्रियों के पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत ट्रांजिट कैंप व उसके आसपास यात्रियों को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ट्रांजिट कैम्प में महोदय द्वारा चार धाम यात्रा में आए यात्रियों से बातचीत करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा कैम्प में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया, तत्पश्चात महोदय द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा चार धाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम करने के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लॉन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप नेगी (क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश), श्री के0आर0 पांडे ( प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश) व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें