*76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए एसएसपी देहरादून को मिला श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक*
*मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड की गरिमामय उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड महोदय द्वारा एसएसपी देहरादून को पदक से किया सम्मानित*
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद देहरादून के 6 अन्य पुलिस कर्मियों को भी मिला सम्मान*
*”76 वें गणतंत्र दिवस”* के अवसर पर आज दिनाँक 26/01/2025 को मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय की गरिमामय उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड महोदय द्वारा *श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* को उनके द्वारा किये गए विशिष्ट कार्यो के लिए *श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक* से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद देहरादून में नियुक्त *म०उ०नि० नाoपुo ज्योति कन्याल* को भी उनके द्वारा किये गए विशिष्ट कार्य के लिए *श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक* से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के निम्न अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट/विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री पदक/ पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति “डिस्क” से सम्मानित किया गया।
1- निरीक्षक नाoपुo कमल कुमार लुन्ठी, *(विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” गोल्ड”)*
2- निरीक्षक ना०पु० प्रदीप कुमार राणा, *(उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक )*
3- उपनिरीक्षक, एमoटीo जगत सिंह बिष्ट, *(सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड”)*
4- निरीक्षक अभिसूचना लक्ष्मण सिंह नेगी *(विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” सिल्वर” )*
5- उप निरीक्षक नाoपुo देवेश कुमार खुगसाल *(विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” सिल्वर” )*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें