*एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी,*
*आगामी शीतकालीन पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को दिये निर्देश*
*पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा कर दिये प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश*
*सीसीटीएनस पोर्टल के तहत किये जा रहे कार्यो की करी समीक्षा, सूचनाओं को नियमित रूप से अद्यावधिक करने के दिये निर्देश*

आज दिनांक 09-12-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई, जिसमे समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा वी0सी0 के माध्यम से प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सीसीटीएनएस के तहत संचालित ऑनलाइन पोर्टल्स की समीक्षा करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को सभी पोर्टल्स में सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई।
बैठक के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा आगामी शीतकालीन पर्यटक सीजन के दृष्टिगत क्रिसमस व नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के मसूरी व जनपद के अन्य पर्यटक स्थलों पर आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सकुशल सचांलन हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही यातायात दबाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए प्रभावी यातायात प्लान तैयार करने व अपने अपने थाना क्षेत्रों में पर्यटक स्थलों का भौतिक रूप से निरीक्षण करते उक्त स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से समुचित संख्या के पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियानो की भी समीक्षा की गई तथा सभी अधीनस्थों को अभियानो के तहत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी को स्पष्ट हिदायत दी कि अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जबावदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





