*एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी।*
*गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की करी समीक्षा।*
*अपराधों की समीक्षा कर लम्बित घटनाओं के अनावरण के दिये निर्देश।*
*एम0एच0ए0 द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों में सूचनाओ/जानकारियों को नियामित रूप से अध्यावधिक करने हेतु किया निर्देशित।*
*पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा कर शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही की दी चेतावनी।*
आज दिनांक: 07-04-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा विभिन्न अपराधों में पंजीकृत अभियोगों की सर्किलवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान महिला सम्बन्धी अपराधों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके लम्बित रहने के कारणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए उनके शीघ्र अनावरण के निर्देश दिये गये।
वर्तमान में मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा के दौरान थानों द्वारा की गयी कार्यवाही की सर्किलवार समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों को अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्किलवार टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय-समय पर अभियान के तहत थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही की स्वयं नियमित रूप से समीक्षा करते हुए अभियान के दौरान अपेक्षित परिणाम परिलक्षित न करने वाले थाना प्रभारियों के विरूद्ध रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान गृह मन्त्रालय द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न पोर्टलों में थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी पोर्टलों में भरी जाने वाली जानकारी/सूचनाओ को नियमित रूप से अध्यावधिक करने तथा थानो द्वारा की जा रही कार्यवाही की नियमित रूप से सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी द्वारा समीक्षा करने हेतु उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
राजपत्रित अधिकारियों के पास लम्बित विभागीय जांचों की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा विभागीय जांचों में तेजी लाने तथा लम्बित जाचों के समयबद्ध निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर/विकासनगर/ऋषिकेश जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
