ब्रेन स्ट्रोक से प्रवक्ता की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से लाए एम्स ऋषिकेश
राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल की स्कूल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। डीएम ने उन्हें तत्काल एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भिजवाया।
अगस्त्यमुनि विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल की स्कूल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। विद्यालय स्टाफ उन्हें जिला अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और उन्हें तत्काल हायर सेंटर ले जाया जाए।
परिजनों की ओर से घटना की सूचना डीएम प्रतीक जैन को मिली। डीएम ने तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए और प्रभाकर को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। डीडीएमओ प्रभारी एयर हेली नंदन रजवार ने बताया कि मरीज प्रभाकर थपलियाल को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।
एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। मरीज के परिजन उपेंद्र सती ने कहा कि सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ के लिए संजीवनी की तरह है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





