बेटों ने पिता को मार डाला: बोले-कभी दुलार नहीं किया…हर बात पर डंडे से पीटता था, मां-बहनें छोड़कर चली गईं
केदारघाटी में बेडूला निवासणी निवासी बलवीर सिंह की अपने पुत्रों मनीष और अमित से किसी बात पर बहस हो गई। इससे गुस्साए दोनों पुत्रों ने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
केदारघाटी के ग्राम पंचायत बेडूला के निवासणी में दो बेटों ने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद शव नदी किनारे ले जाकर जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में हुई इस तरह की पहली घटना से सनसनी है।
वहीं, बेटे ने पिता की हत्या का आरोप स्वीकारते हुए कहा कि होश संभाला तो पिता के हाथ में डंडा ही पाया, जो कभी भी हमारे सिर, पैर और शरीर पर टूट पड़ता था। पिता का दुलार और प्यार क्या होता है, कभी देखा ही नहीं। हर छोटी बात पर सिर्फ मार ही पड़ी है।
पिता के नाम पर सिर्फ एक इंसान था, जो क्रूर था और उनकी क्रूरता ने हमारे परिवार को खत्म कर दिया। गांव से भी उनका कोई संपर्क नहीं था। गांव से दूर घाट किनारे कच्चा घर बनाकर वर्षों से रह रहे थे और हम दोनों को प्रताड़ित करते थे
उसने बताया कि पिता हमेशा गुस्से में रहते थे। पिता का प्यार व दुलार क्या होता है, कभी महसूस ही नहीं किया। हर छोटी-छोटी बात के लिए मार खाने से आहत होकर 15 वर्ष की उम्र में मुंबई चला गया। वहां होटल में नौकरी कर पेट भर रहा था। पिता ने छोटे भाई मनीष को भी किसी लायक नहीं बनाया।
उन्होंने अपने जीवन में सिर्फ लड़ाई-झगड़े ही किए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। क्रूरता की हद पार होने पर वर्षों पहले मां और बहनें छोड़कर चली गईं। बहनों ने स्वयं ही अपना विवाह किया है। बुधवार रात को भी एक बात पर वह बहस करने लगे। मैंने समझाने का प्रयास किया तो वह गाली-गलौज करने लगे, जिससे मुझे भी गुस्सा आ गया था।
मृतक के बड़े पुत्र ने स्वीकार किया है कि उसने पिता को मारा है। दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
– प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें