30 अगस्त तक वाहन संचालन के लिए तैयार हो सकता है सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग
सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहन संचालन 30 अगस्त तक शुरू हो सकता है। मार्ग को भूस्खलन और नदी के भू-कटाव से नुकसान पहुंचा है। मार्ग की मरम्मत के लिए एनएच की टीम जुटी है।
31 जुलाई को आपदा में सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा था। पांच किमी लंबा मार्ग सात जगह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद से मार्ग को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, परठीक करने में चुनौती बनी हुई है। भूस्खलन के साथ नदी से कटाव भी हो रहा है।
एनएच के मुख्य अभियंता दयानंद के मुताबिक, नदी से जहां पर कटाव हो रहा, वहां पर बचाव के लिए सुरक्षात्मक स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा भूस्खलन प्रभावित इलाके में भी कार्य हो रहा है। कहा, एनएच की टीम मार्ग को वाहन संचालन के लिए तैयार करने में जुटी है। कोशिश है कि 30 अगस्त तक मार्ग को बनाकर वाहन संचालन के लिए खोल दिया जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें