*उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी से वार्ता करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी*
देहरादून, 18 नवम्बर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में उपनल कर्मचारियों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री जोशी के समक्ष समान कार्य के लिए समान वेतन एवं उपनल कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की।

करीब तीन घंटे चली लंबी वार्ता के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से उपनल कर्मचारियों के पदाधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार उपनल कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही उपनल कर्मचारियों के हित में उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में उपनल एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि), उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल, महामंत्री विनय प्रसाद, हरीश कोठारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





