*सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शिलांग में असम राइफल्स के जवानों से की मुलाकात*
देहरादून/मेघालय, । प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने असम दौरे के दौरान मेघालय के शिलांग में असम राइफल्स के भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की।
सैनिक कल्याण मंत्री ने जवानों से संवाद कर उनकी कार्य परिस्थितियों, सुविधाओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हमारे जवान अत्यंत कठिन परिस्थितियों में सेवा दे रहे हैं और उनका समर्पण एवं साहस पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार पूर्व सैनिकों एवं सेवारत जवानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर असम राइफल्स के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य जवान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





