अखिल भारतीय महासंघ शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने सोहन माजिला, प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का भी मुद्दा बैठक में रखा
देहरादून। अखिल भारतीय महासंघ शिक्षक संगठन के तीसरी बार राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में सोहन सिंह माजिला निर्वाचित हुए है, लखनऊ में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित होगी। प्रधानाचार्य विभागीय समिति सीधी परीक्षा का भी सोहन माजिला ने बैठक में मुद्दा उठाया । जिसको राष्ट्रीय कार्यकारणी ने समर्थन किया है। बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार है जिन पर चर्चा हुई है।
1. पूरे देश में एक समान भर्ती प्रक्रिया हो
2. सेवानिवृति की आयु पूरे देश में एक समान हो, किसी राज्य में 56,58, 62 अलग अलग हो।
3. Ops दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
4. शिक्षा में नवाचार के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार केमेटी बनाई गई जिससे प्रत्येक प्रदेश में चल रही नवचारी गतिविधि को साझा किया जा सके।
5 कोठारी कमीशन के अनुसार पूरे देश में एक पाठ्यक्रम हो
6. NEP के अनुसार पूरे देश में एक समान पे स्केल हो शिक्षको
7. सेवा काल में 3 पदोन्नत के अवसर या पदोन्नत पद के समान
वेतनमान
8. इनकम टैक्स का शल्ब बदलने के लिए भारत सरकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे देश के शिक्षको की बात रखें।
9. नामांकन में ही रही कमी को दूर करने की योजना तैयार की जाएगी
10. कॉमन स्कूल सिस्टम हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें