देहरादून। सोडा सरोली पुल पर दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक गाड़ी में आग लग गई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल तथा फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे । मौके पर पाया गया कि सिरवालगढ़ पुल पर दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत हुई थी। इसमें से आई 20 – UK 07 BJ 8417 गाड़ी की दाहिनी साइड से आग लगी हुई थी और आई 10 – DL 10 CD 6926 गाड़ी टकराने के बाद आग लगने के कारण जल रही थी। आग पर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से काबू पाया गया।
आई 10 गाड़ी में दो व्यक्ति होने की सूचना मिली है, लेकिन वह मौके पर नहीं मिले। आई – 20 गाड़ी में रजत शर्मा, पुत्र स्वर्गीय उमाकांत शर्मा, निवासी दशमेश विहार, आमवाला रायपुर और उनकी माता श्रीमती राधा शर्मा, पत्नी स्वर्गीय उमाकांत शर्मा उपस्थित थे। जिनको वाहन से निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु जॉली ग्रांट अस्पताल तुरंत भेजा गया था। घटना में कोई जनहानि नहीं है।दूसरे गाड़ी में सवार व्यक्तियों के बारे में जानकारी की जा रही है ,दुर्घटना के कारणों की जांच की जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें