मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में होगी सोशल वर्कर और ट्यूटर की भर्ती, शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव
मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में सोशल वर्कर और ट्यूटर की भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेजा है।
प्रदेश के राजकीय मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में मेडिकल सोशल वर्करव ट्यूटर की भर्ती की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती की तैयार कर ली है। लिखित परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज दून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा में मेडिकल सोशल वर्कर के सात पद खाली हैं। इसके अलावा राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में ट्यूटर के लगभग 31 खाली पदों पर भर्ती होगी। ट्यूटर न होने से नर्सिंग छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल सोशल वर्कर व ट्यूटर के खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से इन पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें