Big breaking:- So the Forest Minister Subodh Uniyal is making Harak Singh’s choice as the head of the Forest Department, the stamp on this name.
वन विभाग में pccf पे लेवल मैट्रिक्स 17 के दो पद बनाते हुए वन विभाग के सबसे बड़े अफसर यानी हॉफ के पद पर शासन ने वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत की पसंद पर ही अपनी मुहर लगा दी है वन विभाग के टॉप बॉस अब विनोद सिंघल होंगे
आपको बताते चलें भाजपा सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत ने वन विभाग में फेरबदल करते हुए राजीव भरतरी को हाफ के पद से हटाते हुए विनोद सिंघल की तैनाती दी थी इस तैनाती के विरोध में राजीव भरतरी हाई कोर्ट भी गए थे कल देर शाम शासन ने एक ही समान दो पद बनाते हुए विनोद सिंघल को हॉफ बनाने का आदेश जारी कर दिया है।
वन विभाग के मुखिया विनोद सिंघल अभी तक प्रभारी हॉफ के रूप में चल रहे थे मंत्री हरक सिंह रावत के सरकार से हटाए जाने व कांग्रेस में जाने के बाद इस बात की कयास और तमाम चर्चाएं जोरों पर थी कि उनके किए हुए वन विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग व अन्य कामों को भी पलटा जा सकता है हालांकि विनोद सिंघल के मामले में अभी ऐसा नहीं लिखा है।
लेकिन सूत्र ये भी बताते है की हॉफ के पद पर राजीव की ही वापसी हो रही थी लेकिन उनका सरकार के खिलाफ कोर्ट जाना उन्हें भारी पड़ा है।अब एक ही स्तर के दो पद तैयार करते हुए राजीव को अलग से कामकाज दे दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
