-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने
राज्य के पांचों लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत 22 मार्च को अपना नामांकन ऑन लाइन दाखिल करेंगे।
भाजपा ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन तिथियों का ऐलान कर दिया है। हरिद्वर से त्रिवेंद्र सिंह रावत और अल्मोड़ा से अजय टम्टा 22 मार्च को नामांकन कराएंगे। जबकि गढ़वाल सीट के प्रत्याशी अनिल बलूनी 26 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को राज्य के पांचों लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि टिहरी सीट की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह 26 मार्च को तो नैनीताल सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट 27 मार्च को अपना नामांकन कराएंगे।
उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत 22 मार्च को अपना नामांकन ऑन लाइन दाखिल करेंगे, जबकि 23 मार्च को वह स्वयं हरिद्वार पहुंचकर नामांकन पत्र जमा कराएंगे। त्रिवेंद्र के अलावा अन्य सभी प्रत्याशी अपने नामांकन ऑफ लाइन ही दाखिल करेंगे।
मुख्यमंत्री सभी नामांकनों में शामिल रहेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के पांचों प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी नामांकन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इधर, पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ऑफ लाइन नामांकन के दिन 23 मार्च को भाजपा हरिद्वार में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें