*उत्तराखंड बनाग्नि अपडेट*
अब तक प्रदेश में वनाग्नि की 1038 घटनाएं आई सामने
1385 हेक्टेयर जंगल जलकर हो चुके हैं खाक
बुधवार को वनाग्नि की घटनाओं में कुछ कमी की गई दर्ज
बीते 24 घंटे में 40 मामले आए हैं सामने
जिनमें करीब 70 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में
बीते दिन गढ़वाल मंडल में वनाग्नि की 13 घटनाएं
कुमाऊं मंडल में 25 और वन्यजीव क्षेत्रों में दो घटनाएं आई है सामने
इसमें कुल 69.73 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट मे
उधर, छह से आठ मई के बीच गढ़वाल वन प्रभाग में वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से 44,600 लीटर पानी का किया गया छिड़काव
वनाग्नि के मामलों में अब तक वन विभाग ने 417 वन अपराध किए हैं दर्ज
जिनमें अज्ञात के खिलाफ 356, ज्ञात के खिलाफ 61 मामले शामिल हैं।
इनमें नामजद आरोपियों की संख्या 75 है। नौ मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें