पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला करने के मामले में छह लोग हिरासत में
पथरी। बहादरपुर जट के पूर्व प्रधान भाजपा नेता पर जानलेवा हमले करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस अज्ञात आरोपियों की भी पहचान कर रही है। विकास कुमार ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
एक अगस्त की रात पूर्व प्रधान विकास कुमार के घर पर आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की थी। गांव के जतिन चौधरी व उसके भाई हर्ष चौधरी को नामजद करते हुए चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व प्रधान व भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि गांव का हिस्ट्रीशीटर जतिन चौधरी व उसका भाई हर्ष चौधरी उनसे रंजिश रखता है। पहले भी कई बार जानलेवा हमला कर चुका है। वह बाल बाल बचे थे।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने देहरादून से हिस्ट्रीशीटर बदमाश के भाई समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे फायरिंग के मामले में पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि फायरिंग के मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें