Vinay Tyagi Murder: विनय त्यागी के शूटरों को रिमांड पर लेकर लक्सर पहुंची एसआईटी, किया सीन रिक्रिएट
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट की पेशी पर जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर दो शूटरों ने रेलवे ओवरब्रिज पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। इसमें तीन गोली लगने से उपचार के दाैरान 27 दिसंबर को विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी।
हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी शूटआउट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने जेल में बंद शूटर सन्नी उर्फ शेरा और अजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। साथ ही एसआईटी ने दोनों शूटरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सीन रिक्रिएट कराया। इस दौरान वारदात के बाद आरोपियों के छिपने और फरार होने के रास्तों पर ले जाकर भी साक्ष्य जुटाए गए।
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट की पेशी पर जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर दो शूटरों ने रेलवे ओवरब्रिज पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। इसमें तीन गोली लगने से उपचार के दाैरान 27 दिसंबर को विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने दोनों शूटरों सन्नी उर्फ शेरा और अजय निवासी काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में शूटआउट की जांच के लिए छह सदस्यों की एसआईटी गठित की। एसआईटी ने हत्यारोपियों के रिमांड के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था।
इस पर न्यायालय ने आठ घंटों का रिमांड मंजूर किया। शुक्रवार को एसआईटी प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल सहित टीम में शामिल अधिकारियों ने आरोपियों से गहन पूछताछ की। इसके बाद एसआईटी टीम शेरा और अजय को लेकर घटनास्थल के साथ ही आरोपियों के छिपने व फरार होने के रास्तों पर भी गई। इस दाैरान घटनाक्रम को दोहराया गया। फिर पुलिस ने उनके छिपने और फरार होने के रास्तों पर साक्ष्यों की भी जांच पड़ताल की। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों शूटरों ने विनय त्यागी की हत्या के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद देर शाम दोनों शूटर को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर वापस जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





