सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन सक्रिय, मलबा आने से चार घंटे रहा बंद रहा Badrinath Highway; चारधाम यात्री परेशान
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन सक्रिय हो गया जिससे बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया। बोल्डर और मलबा गिरने से राजमार्ग लगभग चार घंटे तक बंद रहा जिससे चारधाम यात्रियों को परेशानी हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मलबा हटाया और यातायात सुचारू किया। पूरे दिन जनपद में घने बादल छाए रहे जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों व केदारघाटी में बारिश का सिलसिला बना रहा
गत रात्रि को हुई तेज बारिश के बाद सिरोबगड़ स्लाइड़िग जोने से बोल्डर व मलबा गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया, जिससे सुबह लगभग ढाई घंटे व दोपहर को एक घंटे हाइवे अवरुत्र रहा, सैकड़ों वाहन इस बीच हाइवे के दोनो आरे फंसे रहे।
गत रात्रि को तेज बारिश के बाद सिरोबगड़ स्लाइड़िग जोन सक्रिय हो गया है। बद्रीनाथ हाइवे पर सिरोबगड़ में बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा आ गया, जिससे सिरोबगड़ में हाइवे अवरुत्र हो गया, लगभग ढाई घंटे बाद सुबह साढ़े सात बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।
वहीं बारिश का सिलसिला जिले के अन्य क्षेत्रों में बना रहा। पूरे दिन जनपद में घने बादल छाए रहे, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों व केदारघाटी में बारिश का सिलसिला बना रहा।
सिरोबगड़ में हाइवे अवरुद्ध होने पर पुलिस ने कमान संभाली व यहां पर तत्काल हाइवे से मलबा हटाने के साथ ही वाहनों को निकाला, इस बीच वाहनों की भारी संख्या होने से जवाड़ी बाईपास में भी बड़े वाहनों को रोका गया, ताकि जाम की स्थिति न बने।
सौड़ी-गिंवाला सिलकोट में नहर क्षतिग्रस्त भी बारिश के कारण हुई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण कुछ देर आवाजाही रुकी रही किंतु त्वरित जेसीबी द्वारा मलबा हटा लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
