सिरफिरे ने बीच सड़क पर तमंचे से की ताबडतोड़ फायरिंग, कार में भी तोडफोड़, बाल बाल बचे लोग
आरोपी पड़ोसी गांव के ग्रामीण से विवाद होने के बाद तमंचे से फायरिंग कर रहा था। पुलिस ने गन्ने के खेत में घेराबंदी कर उससे दबोचा।
रुड़की में एक सिरफिरे ने सड़क के बीच आते जाते वाहनों पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ कार में तोड़फोड़ भी की। शिकायत पर पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। इस दौरान गोली लगने से लोग बाल बाल बचे। जिससे अफरा तफरी मची रही।
बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी गांव के ग्रामीण से विवाद होने के बाद तमंचे से फायरिंग कर रहा था। पुलिस ने गन्ने के खेत में घेराबंदी कर उससे दबोचा। फायरिंग का यह मामला जबरदस्तपुर गांव का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस बाबत लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसूरा निवासी गुफरान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कार से कहीं जा रहा था।
उसके गांव से सटे जबरदस्तपुर गांव निवासी अरशद उर्फ दुल्ला ने उसकी कार को रोका। रुकने पर उसने कार में तोडफोड़ शुरू कर दी। जिस पर किसी तरह गुफरान कार लेकर वहांं से निकल गया। इसके बाद आरोपी ने तमंचे से फायर शुरू कर दिए। इसके बाद अन्य लोग वहां से गुजरे तो उनकी कार पर भी फायरिंग कर दी। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। राह से गुजर रहे लोग गालियों से बाल-बाल बचे। इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी गन्ने के खेत में छिप गया। पुलिस ने करीब दो घंटे तक उसकी तलाश की। जिसके बाद घेराबंदी कर उसे तमंचे के साथ दबोच लिया। बताया गया है कि आरोपी ने तमंचा चलाने के लिए लोड कर रखा था। जिससे पुलिस को भी उसे पकड़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने उसके पास से चार कारतूस और तीन खोखे भी बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी नशे की हालत में था। उसका मेडिकल भी कराया गया है।
नाम पूछकर चला रहा था गोली
तहरीर में पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसकी कार रोकी और उसके गांव का नाम पूछा। गांव का नाम बताते ही उसने कार में तोड़फोड़ कर दी और फिर भी फायरिंग। जो भी वाहन वहां से गुजर रहे थे उनसे भी नाम पूछकर फायरिंग कर रहा था। इससे गांव में दहशत का माहौल बना रहा। पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
