ओम बिरला समझाते रह गए सवाल, केंद्रीय मंत्री नहीं दे पाए जवाब; झुंझलाकर स्पीकर ने जबरन दिया बैठा
Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को फिर टोका और कहा, अरे
महाराज, सवाल ये नहीं है। सवाल ये है कि किसी सड़क को राजमार्ग बनाने के क्या नियम हैं?
संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र के नौवें दिन लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वह सुर्खियां बन गईं और सदन की कार्यवाही के उस अंश का वीडियो वायरल हो गया। दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान जब स्पीकर ओम बिरला ने एक सांसद से सवाल पूछने को कहा तो उन्होंने मंत्री से पूछा कि किसी भी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के क्या नियम हैं? इस सवाल का जवाब देने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अज्य टम्टा खड़े हुए लेकिन वो जबाव में कुछ और कहने लगे।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि सवाल ये नहीं बल्कि ये है कि राजमार्ग बनाने के नियम क्या हैं? इसके बाद भी मंत्री जी को सवाल समझ में नहीं आया और वे लिखित उत्तर पढ़ने लगे। वे 2014 के बाद बनी सड़कों का आंकड़ा पेश करने लगे। इस पर स्पीकर बिरला ने राज्य मंत्री अजय टम्टा को फिर टोका और कहा, अरे महाराज, सवाल ये नहीं है। सवाल ये है कि किसी सड़क को राजमार्ग बनाने के क्या नियम हैं?
इतना होने के बावजूद अजय टम्टा वही लिखित जवाब देने लगे, तब झुंझलाकर स्पीकर बिरला ने उन्हें बैठा दिया और अगला सवाल पूछ लिया। इस दौरान सदन में शोर-शराबा होने लगा और मंत्री जी के जवाब पर लोग फुसफुसाने लगे। दरअसल, स्पीकर ने प्रश्नोत्तर काल में राजस्छान के करौली धौलपुर से कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया था।
अगला लेख
जाटव ने अपने लिखित सवाल में पूछा कि किसी भी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के क्या नियम हैं? उन्होंने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र के अंदर तीन-तीन तीर्थस्थल हैं। मुंबई एक्सप्रेसवे से देखें तो पिनान, फिर पिनान से महुआ, महुआ से करौली और करौली से कैलादेवी। इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या इस सड़क को आप राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का विचार रखते हैं? इसका जवाब देने जब टम्टा खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि माननीय सदस्य ने महाराष्ट्र से जटा सवाल पूछा है।
इस पर स्पीकर बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि महाराष्ट्र से संबंधित नहीं, उन्होंने ये पूछा कि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की क्या नीति होती है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ प्रश्न किया था, उनको मैं राजस्थान के बारे में कुछ जानकारी… तभी स्पीकर ने उन्हें दोबारा टोका। इसके बाद स्पीकर ने झुंझलाकर पूरा सवाल दोहराया। इतने पर भी मंत्री जवाब नहीं दे पाए तो स्पीकर ने उन्हें बैठा दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें