*पीएम मोदी की अपील का दिखा सोशल मीडिया पर असर, X में नम्बर 1 पर ट्रेंड हुआ #WeddingDestinationUttarakhand*
*उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अमित शाह, X पर देश भर में ट्रेंड हुआ #AmitShahInUKGIS2023*
सीएम धामी के नेतृत्व में FRI, देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की गूंज केवल व्यापारिक घरानों तक सीमित न रहकर सोशल मीडिया पर भी है। निवेश सम्मेलन का जादू सोशल मीडिया मीडिया पर जबरदस्त तरीके से बना हुआ है। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचे थे और उनके सम्मेलन में पहुंचते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #AmitShahInUKGIS2023 नम्बर 1 पर ट्रेंड करने लगा।
*#WeddingDestinationUttarakhand उत्तराखण्ड की इकोनॉमी में देगा नई मजबूती*
उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई अपील का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में उत्तराखण्ड के परिपेक्ष्य में कहा कि….”मैं चाहूंगा कि आप सभी लोग आने वाले पांच सालों में अपने परिवार की कम से कम एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखण्ड में जरूर कराएं। आने वाले समय में उत्तराखण्ड वैश्विक स्तर पर एक नया वेडिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा।”
वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए पीएम मोदी की अपील के समर्थन में देश भर में सोशल मीडिया पर #WeddingDestinationUttarakhand नम्बर 1 पर ट्रेंड हुआ। वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड की आर्थिकी को नई गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु है, निश्चित तौर पर यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि युवा सीएम धामी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विश्व का वेडिंग डेस्टिनेशन बन सकता है। अगर दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किए जाएंगे तो उत्तराखंड को बहुआयामी तौर पर इसका अवश्य फायदा मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
