दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, संदिग्ध की पहचान करने में जुटी पुलिस
ऋषिकेश में एक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है
ऋषिकेश शिवाजी नगर की 19 नंबर गली के सामने स्थित एक कॉस्मेटिक एवं कपड़ों की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान को भारी नुकसान हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग जानबूझकर लगाई गई है।
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आग लगाने वाला व्यक्ति साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





