निकाय चुनाव से पहले हरिद्वार में कांग्रेस को झटका, कई कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाॅइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस समेत अन्य दलों से आए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
निकाय चुनाव से पहले हरिद्वार जिले में कांग्रेस को झटका लगा है। बृहस्पतिवार को पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने देहरादून में भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा ने दावा किया कि पार्टी की सदस्यता लेने वालों में पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक अनुपमा रावत की विधानसभा चुनाव के मुख्य प्रस्तावक भी शामिल हैं। अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाॅइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस समेत अन्य दलों से आए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की प्रेरणा से भाजपा में विश्वास जताने वाले सभी लोगों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कोठारी ने कहा कि आप सबका साथ में आना पार्टी की ताकत को तो बढ़ाएगा ही, वहीं देश-दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल में शामिल होना आप सबके लिए भी गौरवशाली है। संगठन की रीति-नीति को लेकर उन्होंने कहा कि अब आप भी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर अमल कर आगे बढ़ने वाली पार्टी में हैं।
स्वामी यतीश्वरानंद ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी लोगों को समाज में प्रभावशाली बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि सबके प्रयासों का लाभ संगठन को मजबूती देने में प्राप्त होगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के हरिद्वार प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, सरकार में दायित्वधारी कैलाश पंत, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल प्रमुखता मौजूद रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें