शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए विभाग ने मांगे आवेदन, 10 जुलाई तक यहां होंगे जमा
पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक इस बारे में अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के साथ ही सीईओ, बीईओ और डायट कार्यालयों से जानकारी ले सकते हैं।
शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाॅ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा, शिक्षकों को 10 जुलाई तक बीईओ कार्यालय में आवेदन जमा कराना होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी निर्देश में कहा, राजकीय माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षा, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक, डायट एवं संस्कृत शिक्षा के शिक्षकों से वर्ष 2025 के लिए आवेदन पत्र नए प्रारूप में मांगे गए हैं। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक इस बारे में अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के साथ ही सीईओ, बीईओ और डायट कार्यालयों से जानकारी ले सकते हैं।
इनके नाम पर दिया जाता है यह पुरस्कार
देहरादून। प्रदेश सरकार की ओर से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना गांव में जन्मे शैलेश मटियानी, जिनका असली नाम रमेश चंद्र सिंह मटियानी था के नाम पर दिया जाता है। उन्होंने अपनी लेखनी से हिंदी साहित्य को नई दिशा दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
