– हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 7 गिरफ्तार
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई में 05 महिलाएँ और 02 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। वहीं पेंटागन मॉल के ही फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून में अनियमितता पाए जाने पर संचालिका का चालान कर दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला पिछले कई वर्षों से हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया और पेंटागन मॉल में संचालित अन्य स्पा सेंटर भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
