गंगा में सीधे नहीं जाने दिया जाएगा सीवर, 70 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की अब सघन निगरानी होगी
गंगा व सहायक नदियों में सीधे सीवर न जाए इसलिए इन पर लगे 70 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की अब सघन निगरानी की जाएगी।
गंगा व सहायक नदियों में सीधे सीवर नहीं जाएगा। इन पर लगे 70 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की अब सघन निगरानी होगी। इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे के तहत न केवल गंगा बल्कि उसकी सहायक नदियों व प्रदेश की अन्य नदियों पर में भी सीवेज रोकने के लिए एसटीपी लगाए गए।
अक्सर कई एसटीपी में खराबी या सीधे सीवेज नदियों में जाने की शिकायतें आती रहती हैं। पिछले दिनों भी हरिद्वार की एक नदी में नाले का पानी सीधे गिर रहा था। नाला टैप नहीं किया गया था, जिस पर विभाग को नोटिस जारी हुआ था
नमामि गंगे के कार्यक्रम निदेशक विशाल मिश्रा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अब सभी एसटीपी की निरंतर निगरानी की जाएगी। इनके संचालन की जो मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनी हुई है, उसके तहत ही काम करना होगा। अगर कहीं लापरवाही मिली तो उस हिसाब से कार्रवाई होगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





