लालकुआं और बिंदुखत्ता में भयंकर जल भराव , मौके पर प्रशासन
: हल्द्वानी के लालकुआं इलाके में भारी बरसात के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। जगह-जगह जल भराव और लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है। लालकुआं के राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, बिंदुख़त्ता घोड़ानाला, संजय नगर, हाथी खाना, खड्डे मोहल्ला और रेलवे ट्रैक भी भारी बारिश के चलते पूरी तरह जलमग्न है।
उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने पूरे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षणकिया। और जगह-जगह जल निकासी के लिए जेसीबी और पोकलैंड लगाकर काम शुरू करवाया है। इस दौरान गौला नदी के तटवर्ती इलाकों में भी भारी कटाव शुरू हो गया है । अब तक कई किसानों की कई बीघा फसल गौला नदी में समा गई है। उप जिला अधिकारी का कहना है कि जल निकासी के सभी प्रयास किया जा रहे हैं इसके अलावा जो नुकसान हुआ है उसका भी आकलन किया जा रहा है और तत्काल सहायता राशि भी प्रभावित लोगों को मुहैया कराई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें