भारत-चीन सीमा पर कड़ाके की ठंड; 18 हजार फीट की ऊंचाई पर जम गई देवताल झील
देवताल झील इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण जम गई है। बर्फ से ढकी इस खूबसूरत झील का मनमोहक नजारा देखने के लिए यहां कई लोग पहुंच रहे हैं।
भारत-चीन सीमा क्षेत्र में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित देवताल झील इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण जम गई है। पिछले दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ गई थी, जिसके बाद देवताल झील के साथ ही यहां पानी के स्रोत भी जम गए हैं। झील का पानी भी बर्फ में तब्दील हो गया है। इन दिनों कई पर्यटक देवताल तक पहुंच रहे हैं और झील का लुत्फ उठा रहे हैं।
बर्फ से ढकी इस खूबसूरत झील का मनमोहक नजारा देखने के लिए यहां कई लोग पहुंच रहे हैं। यहां तक पहुंचने के लिए लोग स्थानीय प्रशासन से इनर लाइन परमिट लेते हैं। बर्फ से ढकी चोटियां और झील का आकर्षक दृश्य देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों में देवताल की खूबसूरती में और भी निखार आ जाता है, जिसे देखने का अनुभव अविस्मरणीय है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





