सात साल बाद अप्रैल में पारा 38 डिग्री पार, गर्म हवाओं ने झुलसाया, जानें कब से मिलेगी राहत
सात साल पहले के तापमान की बात करें तो 2018 की 26 अप्रैल को यहां का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रहा था।
अप्रैल के आखिरी दिनों में पड़ रही प्रचंड गर्मी मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब परेशान कर रही है। शनिवार को तो दून की गर्मी ने सात साल बाद फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके चलते गर्म हवाओं के थपेड़ों ने दिन भर झुलसाए रखा। आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान दूसरे दिन भी सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 38.4 डिग्री रहा।
जबकि न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री के साथ सामान्य रहा। इससे पहले बीते साल इसी दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था। सात साल पहले के तापमान की बात करें तो 2018 की 26 अप्रैल को यहां का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रहा था।
उधर गर्मी में लोगों का तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दोपहर के समय गर्म थपेड़ों से लोग बेहाल रहे, वहीं पशु व पक्षियों को भी गर्मी ने व्याकुल कर दिया है। बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों का यही हाल है।
सुबह से ही अधिकतम तापमान बढ़ने लगता है, गर्मी के चलते सुबह दस बजते-बजते धूप इतनी तेज हो जाती है कि लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। तेज धूप के चलते बाजारों, मोहल्लों और गलियों में दोपहर को सन्नाटा पसरने लगा है। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 30 अप्रैल को मौसम में बदलाव होने की संभावना है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
