नौ में से सात शव बरामद: रुद्रप्रयाग में हुए हादसे में आज मलबे में मिलीं पांच मजूदर की लाशें, एक पैर बरामद हुआ
गुप्तकाशी थाने के प्रभारी रंजीत खनेड़ा ने बताया कि मलबे में दो मोबाइल फोन और एक पर्स भी बरामद हुआ है। जिसमें नेपाल के रुपये रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को पांच शव और एक पैर बरामद हुआ है, जबकि शुक्रवार को एक शव और एक पैर बरामद हुआ था।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित छेनागाड आपदा में लापता हुए नौ में से अभी तक सात व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शनिवार को मलबा और बोल्डरों को हटाने के दौरान पांच शव बरामद हुए हैं, जबकि एक अवशेष (पैर) बरामद हुआ है। अभी तक एक शव की ही पहचान हो पाई है। शुक्रवार को भी मलबा हटाने के दौरान एक शव और एक अवशेष बरामद हुआ था।
28/29 अगस्त की रात को छेनागाड क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। इस आपदा में नौ लोग लापता हो गए थे। जिनमें चार नेपाल मूल के व्यक्ति भी शामिल थे। घटना के बाद से ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की ओर से लगातार सर्च व रेस्क्यू अभियान चलाकर लापता लोगों की ढूंढखोज की गई। अभी तक सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं
शनिवार को लोक निर्माणा विभाग ऊखीमठ के कर्मियों व मजदूरों की ओर से सड़क से मलबा और बोल्डर हटाने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस टीम ने शवों की ढूंढखोज शुरू की तो मौके पर स्थित एक क्षतिग्रस्त मकान से बदबू आने लगी। यहां की सरिया हटाने पर मकान के बाहर और अंदर से पांच शव बरामद किए गए। जबकि एक पैर भी बरामद हुआ है। शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
गुप्तकाशी थाने के प्रभारी रंजीत खनेड़ा ने बताया कि मलबे में दो मोबाइल फोन और एक पर्स भी बरामद हुआ है। जिसमें नेपाल के रुपये रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को पांच शव और एक पैर बरामद हुआ है, जबकि शुक्रवार को एक शव और एक पैर बरामद हुआ था। अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति की ही पहचान हो पाई है। अन्य की पहचान की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि अभी भी दो लोग लापता हैं, जिनकी ढूंढखोज की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





