सेवादार बोले-अचानक से आई तेज आवाज…अलकनंदा में समा गया पुल, एक की मौत, तस्वीरें
सभी लोग अपने कामों में व्यस्त थे। अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने की आवाज आई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता पुल ध्वस्त हो गया।
चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बना मोटर पुल ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया है। इसके साथ ही पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वहीं मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बुधवार सुबह करीब दस बजे अचानक गोविंदघाट के सामने पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान टूटकर सीधे अलकनंदा नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज (केबल के सपोर्ट पर बना पुल) पर गिर गई। एक झटके में पुल पत्थरों के साथ अलकनंदा नदी में गिर गया।
पुल का पुलना की तरफ का हिस्सा नदी में गिर गया जबकि गोविंदघाट की तरफ वाला हिस्सा तिरछा होकर लटक गया। वहीं मलबे में एक व्यक्ति भी दब गया। घटना के बाद तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और लोनिवि की टीमें मौके पर पहुंची।
अस्थायी पुल का काम किया शुरू
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि गोविंदघाट में पुल टूटने से हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, पुलना और भ्यूंडार का संपर्क टूट गया है। लोनिवि ने ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अस्थायी पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वहीं लोनिवि ने सामान्य आवाजाही के लिए 110 मीटर स्पान के वैली ब्रिज की जरूरत बताई है। इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
कारपेंटर की मौत
डीएम के मुताबिक भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम ने अपराह्न करीब चार बजे मलबे से शव को निकाल लिया। गोविंदघाट थाने के एसओ विनोद रावत ने बताया कि मृतक की पहचान जोगिंदर शर्मा (34 साल) पुत्र पारस निवासी सुदामा नगर थाना बेरिया, जिला बेतिया, चंपारण, बिहार के रूप में हुई है। जोगिंदर यहां कारपेंटर का काम करता था। वह पुलना से गोविंदघाट की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह पुल के पास पहुंचा अचानक भूस्खलन हो गया।
अचानक से आई आवाज, सभी चौंक गए
गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे की है। सभी लोग अपने कामों में व्यस्त थे। अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने की आवाज आई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता पुल ध्वस्त हो गया। यह पुल 2015 में बना था। मगर अब इसके टूटने से यात्रा संचालन मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण शुरू करना होगा, ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो और पुलना के लोगों को भी राहत मिले
गनीमत रही घटना के समय नहीं था वाहन
इस पुल पर पुलना के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। गनीमत रही जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पुल पर कोई वाहन आवाजाही नहीं कर रहा था। बुधवार सुबह एक वाहन पुलना से सवारी लेकर करीब नौ बजे गोविंदघाट की तरफ आ गया था। लेकिन उसके बाद कोई वाहन नहीं आया। जो लोग सुबह गोविंदघाट आए थे वे नदी पर मवेशियों के लिए बनी अस्थायी पुलिया से पैदल वापस गए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
