*सेवा, सुरक्षा और स्वास्थ्य”: एसडीआरएफ का एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर*
स्थान: एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट
“फिट इंडिया मिशन” के तहत जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोगों की शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा दिनांक 28 जून 2025 को प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस जनकल्याणकारी शिविर का सफल संचालन सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल, जॉलीग्रांट से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों — डॉ. सिद्धार्थ (फिजिशियन), डॉ. तान्या (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिवानी एवं डॉ. तान्या (स्त्री रोग विशेषज्ञ) — ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त, रक्त जांच हेतु बौंठियाल पैथोलॉजी लैब से आई टीम द्वारा आवश्यक परीक्षण किए गए।
शिविर में एसडीआरएफ के 160 से अधिक कार्मिकों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य परामर्श, जांचों एवं निःशुल्क औषधियों का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सेनानायक महोदय द्वारा चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया।
यह चिकित्सा शिविर न केवल एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की जनसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है, बल्कि आपदा प्रबंधन के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य एवं कल्याण में उसकी सक्रिय और प्रेरणादायक सहभागिता का भी परिचायक है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
