*बिछड़ो को अपनों से मिलवाकर दून पुलिस ने निभाया मानवता का कर्त्तव्य*
*घर से बिछड़कर दर-दर भटक रहे मानसिक रूप से अक्षम युवक को सकुशल किया उसके परिजनों के सुपुर्द*
*परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर किया दून पुलिस का आभार व्यक्त*
*थाना रानीपोखरी*
रानीपोखरी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक युवक, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही लग रही थी, संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला, जिसको पुलिस कर्मियों द्वारा विश्वास में लेते हुए सहानुभुति पूर्वक उसके सम्बन्ध में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया तो वो अपने नाम के अतिरिक्त अन्य कोई भी सूचना नही दे पाया।
जिस पर युवक को थाना रानीपोखरी में लाते हुए उसकी फ़ोटो को आस पास के थानों/ जनपदों में सोशल मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट कर उसके सम्बन्ध में जानकारी की गई। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से ज्ञात हुआ कि उक्त युवक दिनांक 23-08-2025 से अपने घर रोहतक से लापता था। जिस पर स्थानीय पुलिस से संपर्क कर युवक के परिजनों के संबंध में जानकारी की गई तथा परिजनों से संपर्क कर उन्हें युवक के सम्बंध में सूचना देते हुए थाना रानी पोखरी बुलाया गया, जहां युवक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
युवक के सकुशल मिलने पर उसके परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
