जोशीमठ भूस्खलन मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बड़ी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। सरकार की संवेदनशीलता का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को छोड़कर बिना प्रोटोकॉल के एक बार फिर जोशीमठ की और रवाना हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शासन प्रशासन के अधिकारियों को 24 घंटे आपदा प्रभावित परिवारों के साथ समन्वय बनाकर मुआवजा व राहत कार्यों में लगातार तेजी लाने के लिए दिए गए हैं। मुख्यमंत्री लगातार राहत कार्य की समीक्षा भी कर रहे हैं।
आपको बता दें लगातार सीएम के निर्देश पर जोशीमठ में लोगों क़ो राहत पहुंचाने की कोशिश में अधिकारी लगे हैं वही सीएम की तरफ से आपदा पीड़ितों क़ो हर संभव राहत देने के निर्देश दिए जा चुके हैं वही सीएम एक बार जोशीमठ का दौरा कर चुके हैं वही 13 जनवरी क़ो राज्य कैबिनेट की बैठक भी सरकार ने बुलाई है जिसमें माना जा रहा है कि जोशीमठ आपदा को लेकर कई बड़े फैसले धामी सरकार करने जा रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें