उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए पांच जुलाई से होगा चयन, हर माह मिलेगी 1500 रुपये छात्रवृत्ति
चयन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग स्तर पर चयन समिति का गठन किया गया है। योजना के तहत हर जिले में 8 से 14 वर्ष तक के 150 बालक एवं इतनी ही बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रक्रिया की तिथियों की घोषणा कर दी है। न्याय पंचायत और नगर निगम स्तर पर पांच जुलाई से चयन प्रक्रिया शुरू होगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, राज्य के कुल 3900 चयनित खिलाड़ियों को प्रति माह 58.50 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
खेल मंत्री ने कहा, चयन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग स्तर पर चयन समिति का गठन किया गया है। योजना के तहत हर जिले में 8 से 14 वर्ष तक के 150 बालक एवं इतनी ही बालिकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित बालक व बालिकाओं को हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति दिए जाने की व्यवस्था है।
विकासखंड, नगर निगम, नगर पालिका स्तरीय चयन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद 19 जुलाई 2024 से जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया होगी। 22 जुलाई 2024 को अंतिम चयन सूचियों का जिला स्तर पर प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 29 जुलाई को हर आयु वर्ग के चयनित बालक, बालिकाओं का सम्मान एवं छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम होगा।
चयन प्रकिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला खेल कार्यालय, जिला युवा कल्याण विभाग कार्यालय,जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, हरिद्वार और चमोली जिले में उपचुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लगी है, ऐसे में आचार संहिता हटने के बाद इन दोनों जिलों में अलग से तिथि घोषित की जाएगी।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना अगस्त वर्ष 2021 से शुरू की गई है। हर जिले में बच्चे योजना का लाभ ले रहे हैं। जो ग्रामीण परिवेश के होनहार खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
-रेखा आर्या, खेल मंत्री
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें