उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इस भर्ती परीक्षा कार्यक्रम में हुआ बदलावसहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 पूर्व की परीक्षा तिथि में बदलाव हो गया है। अब यह परीक्षा 25 नवंबर 2023 को होगी। पहले यह परीक्षा 26 नवंबर 2023 को होनी थी।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा का दिन बदला गया है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र,परीक्षा का समय तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें