उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से इन भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, देखें
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर है कि आखिरकार साइबर हमले के नौंवे दिन आईटीडीए के तकनीकी विशेषज्ञों ने राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट सुचारू कर दी। इसके साथ ही आयोग ने कई भर्तियों के महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी कर दिए।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी विज्ञप्तियों के मुताबिक, परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से इस महीने में उत्तराखंड सचिवालय अपर निजी सचिव भर्ती की परीक्षा प्रस्तावित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब इसकी तिथि अलग से जारी की जाएगी।
इस परीक्षा के जारी होंगे एडमिड कार्ड आयोग 26-27 अक्तूबर को समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। 26 को प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन और द्वितीय सत्र में हिंदी संरचना की परीक्षा होगी। 27 को एक सत्र होगा, जिसमें निबंध की परीक्षा होगी।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अपर निजी सचिव के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु प्रथम चरण की परीक्षा माह अक्टूबर, 2024 में प्रस्तावित थी परन्तु अपरिहार्य कारणों से प्रश्नगत परीक्षा माह अक्टूबर, 2024 में आयोजित किया जाना संभव नहीं है। प्रश्नगत परीक्षा की तिथि के लिए पृथक से विज्ञप्ति जारी की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें