विधायक जीना और BDC सदस्य की बढ़ाई जा सकती है सुरक्षा, दूसरा केस दर्ज होने पर पुलिस कर रही समीक्षा
परिवार सहित जान से मारने की धमकी संबंधी विधायक जीना के आरोपों को देखते हुए पुलिस अब विधायक के परिजनों की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।
अल्मोड़ा के विधायक महेश जीना और उन्हीं की पार्टी के तल्ला सल्ट के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रही अदावत को लेकर अब पुलिस भी गंभीर नजर आ रही है। परिवार सहित जान से मारने की धमकी संबंधी विधायक के आरोपों को देखते हुए पुलिस अब विधायक के परिजनों की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।
विधायक जीना की ओर से तल्ला सल्ट क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी के विरुद्ध एक सप्ताह में ही दो बार खुद को तथा अपने परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर शांत रहने की रणनीति अपनाती रही है लेकिन बार-बार दोनों पक्षों के बीच टकराव सामने आने पर पुलिस अधिकारी भी अब गंभीर दिख रहे हैं।
एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि विधायक की ओर से दर्ज रिपोर्ट के बाद उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से समीक्षा की जा रही है। जरूरी हुआ तो परिजनों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। हालांकि, समीक्षा हंसा नेगी की सुरक्षा की भी की जा रही है। इस बारे में लगातार पुलिस विवेचना कर रही है।
कभी थे बेहद करीबी, अब फूटी आंख नहीं सुहाते
भाजपा के दो नेताओं के बीच चल रही अदावत को लेकर पार्टी के नेता भी बेचैन हैं। हालांकि कोई इस मामले में बोलना नहीं चाहता लेकिन एक दर्द सभी को साल रहा कि कभी एक दूसरे के बेहद करीब रहे दोनों नेताओं के बीच ऐसा क्या हुआ कि वे अब एक दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहा रहे। खुद को बेहद अनुशासित होने का दम भरने वाली भाजपा के इन नेताओं की सड़कों पर दिखने वाली लड़ाई को लेकर पार्टी की प्रतिष्ठा भी दरकने लगी है। हालांकि अभी तक लोग यहीं मानते हैं कि संगठन के वरिष्ठ नेता दोनों को बैठाकर मामला निपटा देंगे लेकिन बात निपटती नहीं दिख रही है और हर रोज दोनों की लड़ाई पुलिस तक पहुंच रही है।
रानीखेत क्षेत्र की भाजपा की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में क्या कहा जाए। पार्टी के अंदर का मामला है दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। मामला निपट जाएगा। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का कहना है कि जिला स्तर के पदाधिकारी मामले को देख लेंगे। फिलहाल वह अल्मोड़ा से बाहर हैं। इस बारे में वे क्या कह सकते हैं।
इधर, समूचे क्षेत्र में चर्चा है कि कभी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हंसा नेगी बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे और विधायक जीना के बेहद करीबी थे लेकिन अब राजनीति ने ऐसा रंग बदला कि दोनों एक दूसरे के आमने- सामने आ गए हैं।
मैंने विधायक के चुनाव में खूब मेहनत की। उनका पूरा साथ दिया। अब कुछ लोगों ने उनके कान भर दिए और मेरे बारे में भड़का दिया। शायद इसलिए वे मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। मेरा इन मामलों से कोई सरोकार नहीं है। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
– हंसा उर्फ हर्ष नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, तल्ला सल्ट क्षेत्र

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
