पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक एवं धक्का मुक्की
,
वेतन वृद्धि एवं सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन के चेलते हुए राजधानी में रैली निकालकर सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक एवं धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। यहां माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के नेतृत्व में अतिथि शिक्षक परेड ग्राउंड के पास इकटठा हुए और अपनी मांगों के समाधान के लिए राज्य सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सचिवालय कूच किया
। इस बीच पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक एवं धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने कहा कि लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। उनका कहना है कि सरकार और शासन ने अतिथि शिक्षकों की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते शासन स्तर पर लंबित अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर लिया होता तो अतिथि शिक्षक यहां धरने पर नहीं बैठते
। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि राज्य सरकार व विभाग अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित कर दे और वेतन वृद्धि के पूर्व में जो आश्वासन दिया गया था उसको पूरा कर दिया जाये।
उन्होंने कहा कि नहीं तो अतिथि शिक्षक आंदोलन पर डटे रहेंगे। उनका कहना है कि अब जल्द ही आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने कहा कि नौ साल से जो गेस्ट टीचर्स कार्य कर रहे हैं और दूसरी ओर एक हजार पदों पर नए गेस्ट टीचरों की भर्ती की जा रही है यह युवाओं के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि उनके भविष्य को बर्बाद करने वाला है और उनका भविष्य सुरक्षित किया जाये। इस अवसर पर अनेकों माध्यमिक अतिथि शिक्षक शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें