रूडकी के मंगलौर लिब्बरहेडी गंगनहर पर पुलिस व बदमाशो के बीच एक सप्ताह में दूसरी मुठभेड हो गई। मुठभेड के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश मंगलौर जैन मंदिर में हुई चोरी में भी शामिल बताया गया है।
दरअसल पूरा मामला है कि सोमवार की देर रात्री पुलिस गंगनहर पटरी पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस को एक स्पलेण्डर बाइक पर दो युवक तेजी से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारो को रूकने का इशारा किया। मगर दोनो युवको ने बाईक को छोडकर भागने लगे। पुलिस ने जब दोनो का पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी भोजाहेडी, पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का बताया गया है। पुलिस ने फरार की जंगल में घंटो कांबिंग की। वही घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है। जिस पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
बदमाश मंगलौर जैन मंदिर में हुई चोरी में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा,कारतूस, बाइक बरामद किए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें