हल्द्वानी हैडाखान के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश
हल्द्वानी और जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला हेड़ाखान, सिमलिया मोटर मार्ग पिछले दो सालों से लगातार भूस्खलन के प्रभावी जोन पर है काठगोदाम से 3 किलोमीटर ऊपर पूरी पहाड़ी कई बार दरक चुकी है
जिससे अक्सर वह रास्ता बंद रहता है, और 200 गांव और लाखों की आबादी प्रभावित रहती है, ऐसे में प्रशासन के सामने वैकल्पिक मार्ग तलाश में के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है, इसी वजह से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हैडाखान के 200 से अधिक गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले इस मार्ग के लिए
वैकल्पिक मार्ग तलाशने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने विजयपुर ओखलढुंगा पैदल मार्ग को मोटर मार्ग में बदलने के निर्देश निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। हल्द्वानी के विजयपुर से ओखल एमढुंगा होते हुए हैडाखान तक पुराना पैदल मार्ग है जिसको मोटर मार्ग में परिवर्तित करते हुए सुधारीकरण किए जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें