जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्रान्तर्गत चकरपुर में SDRF टीम द्वारा जलभराव हुए क्षेत्र से रेस्क्यू कर लगभग 100 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया दिया गया है। ऋषिकेश से बैकअप के तौर पर गयी टीम उधमसिंहनगर पहुँच चुकी है,


जिनके द्वारा अरविन्दनगर में रेस्क्यू कार्य आरम्भ कर दिया गया है। चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। SDRF की 05 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। दोनों जनपदों में अभी तक SDRF द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर आर्मी व NDRF भी पहुँच चुकी है। अब जिनके साथ SDRF द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
उधमसिंहनगर- अरविन्दनगर, सितारगंज से SDRF टीम द्वारा राफ्ट के माध्यम से 59 लोगों को प्राथमिक विद्यालय, झाड़ी, सितारगंज सकुशल पहुँचाया गया है, जहाँ उनके रुकने एवं खाने की व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





