*राज्य में हुई भारी बारिश के दौरान SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा निम्नवत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये गए एवं अनेक स्थानों पर टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है:-*
➡️ सतपुली: इंटर कॉलेज के पास मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
➡️ डीसीआर पौड़ी गढ़वाल: चीला बीन नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं।
➡️ घनसाली: मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
➡️ घनसाली: गांव में बादल फटने से दो मृतक, एक घायल; टीम मौके पर।
➡️ गोचर: बेल चोरी में मकान गिरा, एक महिला का शव बरामद।
➡️ सरियापानी: चौखटिया द्वाराहाट में नदी का जलस्तर सामान्य, हल्की बारिश।
➡️ सहस्त्रधारा: रायपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहाने की सूचना पर सर्च आभियान
➡️ बूढ़ा केदार: थाती गांव से टीम सकुशल वापस, 3 घर खाली कराए गए।
➡️ लैंचोली: बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना; टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी।
➡️ देहरादून: भोगपुर सोडा सरोली में गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
➡️ उजेली: बोन क्षेत्र में बाढ़, कोई जनहानि नहीं; स्थिति सामान्य।
➡️ देहरादून: जूडो के पास लैंडस्लाइड, एंबुलेंस फंसी; मार्ग खुला, एक घायल।
➡️ धुमाकोट: जाति गांव बाजरो में जलभराव, टीम रवाना।
➡️ केदारनाथ: जंगल चट्टी में फंसे लोग; टीम घटनास्थल हेतु रवाना।
➡️ मोरी: इंटर कॉलेज के पास गिरे पेड़ की सूचना पर टीम रवाना।
➡️ 01 टीम केदारनाथ पोस्ट से ओर 01 टीम लिनचौली से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए नीचे की ओर आ रही है, जबकि 01 एसडीआरएफ टीम सोनप्रयाग से पहाड़ी रास्तों से होते हुए ऊपर की ओर रेस्क्यू करने जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें