Chardham Yatra: एसडीआरएफ ने राज्य में स्थापित की नौ अतिरिक्त पोस्ट, विषम परिस्थितियों से निपटने में होगी आसानी
एसडीआरएफ के पास वर्तमान में कुल 31 स्थाई पोस्ट मौजूद हैं। इस बार नौ अतिरिक्त पोस्टों को बढ़ा दिया गया है।
चारधाम यात्रा के लिए एसडीआरएफ ने प्रदेश में नौ अतिरिक्त पोस्ट स्थापित की हैं। इनपर 169 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावनाओं को देखते हुए पोस्टों की संख्या बढ़ाई गई है। इससे यात्रा के दौरान विषम परिस्थितियों से निपटने में भी आसानी होगी।
चारधाम यात्रा को लेकर एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार एसडीआरएफ ने अपनी जनशक्ति और उपकरणों की संख्या में काफी इजाफा किया है। जिससे प्राकृतिक आपदा और दुर्घटनाओं में एसडीआरएफ के जवान पहले से अधिक कुशलता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे सकेंगे
एसडीआरएफ के पास वर्तमान में कुल 31 स्थाई पोस्ट मौजूद हैं। इस बार नौ अतिरिक्त पोस्टों को बढ़ा दिया गया है। वहीं एसडीआरएफ के पास कुल 119 प्रशिक्षित होमगार्ड मौजूद हैं। चारधाम यात्रा के लिए 50 होमगार्ड और तैनात किए जा रहे हैं। यह सभी एसडीआरएफ से प्रशिक्षित हैं।
इन स्थानों पर बढ़ाई अतिरिक्त पोस्ट
गंगोत्री, उत्तरकाशी, अगस्तमुनि, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, घांघरिया, जानकीचट्टी और लिंचोली
इस बार चारधाम यात्रा में पिछले साल की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना हैं। इसलिए नौ अतिरिक्त पोस्ट खोली जा रही हैं। वहीं 119 मौजूदा होमगार्ड में पचास और प्रशिक्षित होमगार्ड बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे चारधाम यात्रा अधिक सुगम और आसान होगी।
– अर्पण यदुवंशी, सेनानायक एसडीआरएफ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
 


 
											 
																								

 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									