*SDRF ने सीपीआर देकर बचाई कांवडिए की जान*
*कांवड़ आरम्भ होने से अब तक बचाई 165 कांवड़ियों की जान*
आज दिनांक 01 अगस्त 2024, समय लगभग 1345 बजे कांगड़ा घाट पर स्नान करते समय एक कांवड़िया नदी के तेज बहाव में बहने और डूबने लगा। इस घटना को ड्यूटी पर तैनात SDRF के कर्मियों ने देखा, जिसमें का. शिवम सिंह, का. सुरेंद्र, और का. संदीप शामिल थे। उन्होंने तुरंत बिना समय गवाएं नदी में छलांग लगाई और तैरकर कांवड़िए के पास पहुंचे और बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाला गया।
SDRF टीम ने मौके पर ही आवश्यक प्राथमिक उपचार (CPR) प्रदान किया और उसके पेट से पानी निकाला। कुछ समय बाद कांवड़िया होश में आ गया और उसे उसके साथी कांवड़ियों को सौंप दिया गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घाट पर मौजूद अन्य कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने SDRF टीम की त्वरित और साहसी कार्रवाई की सराहना की।
युवक का नाम *शिवम पुत्र श्री मनोज शक्ला, 24 वर्ष, निवासी ए 328 रघुबीर नगर, दिल्ली* था। इस बचाव अभियान में शामिल SDRF टीम के सदस्य थे: SI पंकज सिंह खरोला, का. प्रदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, शिवम सिंह, अनिल सिंह, संदीप सिंह, रजत तोमर, लक्ष्मण सिंह, और मनोज। इन सभी ने मिलकर शिवम को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण ने इस आपदा को टाल दिया और एक जीवन बचाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें